मंडे मेगा स्टोरी-अंतरिक्ष में शुभांशु के 4 दिन कैसे बीते:खाने से पैखाने तक का अनोखा सिस्टम; टमाटर-बैंगन और समुद्री भालू क्यों ले गए
6 घंटे पहलेलेखक: अभिषेक गर्ग
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 4 दिन बिता चुके हैं, 10 दिन बाद उनकी वापसी होगी। आखिर ISS में शुभांशु का पूरा दिन कैसे गुजरता है, वो कौन-से एक्सपेरिमेंट कर रहे और उनसे क्या बदलाव आएगा; मंडे मेगा स्टोरी में पूरी कहानी
ISS में शुभांशु ISRO और भारतीय संस्थानों की ओर से तय 7 अहम एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा NASA के 5 एक्सपेरिमेंट्स में भी हाथ बंटा रहे हैं…