इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का क्वालिफायर-2 मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले मोटेरा मेट्रो स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी मच गई। वहां मुंबई इंडियंस की जर्सी फ्री में बांटी जा रही थी, जिसे लेने के लिए फैंस दौड़ पड़े।
इस मैच की विजेता टीम 3 जून को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी, जो पहले ही क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है। मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है।
दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगी। वहीं, सीजन में दोनों का सामना दूसरी बार होगा। पिछली बार पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था।
फ्री में जर्सी लेने के लिए फैंस दौड़ पड़े
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयर अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रवीण दुबे, काइल जैमिसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट सब: मुशीर खान।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन। इम्पैक्ट सब: अश्वनी कुमार।