दैनिक भास्कर के नाम से सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव का फेक सर्वे वायरल हो रहा है। यह फेक सर्वे भास्कर के भोपाल एडिशन में छपा बताया जा रहा है। इसकी फोटो X पर कई यूजर्स ने शेयर की। इस सर्वे में बताया गया है कि 10 राज्यों में I.N.D.I.A गठबंधन आगे है। इस फेक सर्वे को X पर कई विपक्षी नेताओं ने शेयर किया।
स्पिरिट ऑफ कांग्रेस नाम के वेरिफाइड अकाउंट से सर्वे की फोटो शेयर की गई। इसके कैप्शन में लिखा है- दैनिक भास्कर-नेल्सन सर्वे: 10 राज्यों में I.N.D.I.A गठबंधन आगे चल रहा है और अकेले इन 10 राज्यों में 200 का आंकड़ा पार कर सकता है। हिंदी पट्टी के राज्यों में भी मोदी की छवि BJP को वोट दिलाने के लिए काफी नहीं है, NDA को बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र में हार की आशंका है।
इस पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
कांग्रेस नेता लक्ष्मी नायर ने भी इसी दावे के साथ अपने X अकाउंट से यह फोटो शेयर की।
समाजवादी पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने लिखा- मैं तो बहुत पहले से कह रहा हूं कि ये जो नारा है ‘400 पार का’, हकीकत में वो ‘डर है हार का’। दैनिक भास्कर के सर्वे में I.N.D.I.A जीत रहा है।