Headlines

बिलावल ने इजराइली हमलों की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की:सिंधु संधि पर भारत को जंग की चेतावनी दी; पाकिस्तानी PM बोले- हम ईरान के साथ खड़े

बिलावल ने इजराइली हमलों की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की:सिंधु संधि पर भारत को जंग की चेतावनी दी; पाकिस्तानी PM बोले- हम ईरान के साथ खड़े

इस्लामाबाद2 मिनट पहले
बिलावल भुट्टो ने 23 जून को नेशनल असेंबली में कहा कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया था, उसी तरह इजराइल ने ईरान पर अटैक किया है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को नेशनल असेंबली सत्र के दौरान भारत पर निशाना साधा। बिलावल ने इजराइल के ईरान पर हमले की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की।

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक बिलावल ने कहा कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया था, उसी तरह इजराइल ने ईरान पर अटैक किया है। उन्होंने भारत के साथ 7 से 10 मई तक हुए सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान की जीत का दावा किया।

दरअसल, भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई को हवाई हमला किया था।

सिंधु जल संधि पर जंग की चेतावनी दी

इसके अलावा बिलावल ने भारत के सिंधु जल संधि को निलंबित करने को अवैध करार दिया और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया। बिलावल ने नदियों का पानी रोकने या बांध बनाने की कोशिश करने पर भारत को जंग की चेतावनी दी।

बिलावल ने कहा, “हमारी वायुसेना ने पहले भारत को हराया है और जरूरत पड़ी तो फिर हराएगी। हम अपने देश के लिए सभी छह नदियों के पानी को सुरक्षित रखेंगे।”

बिलावल ने दावा किया कि पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनियान-उम-मारसूस में भारतीय वायुसेना के 6 लड़ाकू विमान गिराए गए। इसमें तीन राफेल और दर्जनों ड्रोन शामिल थे।

पाकिस्तान में चिनाब नदी का फ्लो 92% तक घट चुका है। 29 मई को वाटर फ्लो 98 हजार 200 क्यूसेक था। अब यह घटकर सिर्फ 7200 क्यूसेक रह गया है।

इजराइल का रवैया वर्ल्ड वॉर की ओर धकेल रहा

इसके साथ बिलावल ने इजराइल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विश्व ने ईरान के खिलाफ इजराइल की कार्रवाइयों पर चुप्पी साधी, तो कोई नही बचेगा। बिलावल ने जर्मन पादरी मार्टिन नीमोलर की कविता फर्स्ट दे केम का जिक्र किया। उन्होंने कहा-

QuoteImage

पहले वे फिलिस्तीनियों के लिए आए, लेकिन दुनिया चुप रही। फिर लेबनानी, फिर यमनी और अब ईरान के लिए आए हैं। अगर हम अब नहीं बोले, तो जब वे हमारे लिए आएंगे, कोई नहीं बचेगा।

QuoteImage

बिलावल ने इजराइल के ईरान पर हमले और अमेरिका के तेहरान के परमाणु संयंत्रों पर की गई बमबारी को इस बढ़ते संघर्ष का कारण बताया। उन्होंने इजराइल के रवैये को वर्ल्ड वॉर-3 की ओर ले जाने वाला बताया।

इजराइल-ईरान के बीच 11 दिनों से संघर्ष जारी है। इस जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है।

पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक

अमेरिका का ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर हवाई हमले के बाद बनी क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई गई है।

ये बैठक PM शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में होगी। न्यूज चैनल डॉन के मुताबिक ये बैठक आज शाम को होगी। सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी इसमें हिस्सा लेंगे। हाल ही में अमेरिका दौरे से लौटे फील्ड मार्शल मुनीर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अपनी बैठक का ब्योरा समिति को देंगे।

मुनीर ने अमेरिका में ईरान-इजराइल युद्ध खत्म करने की वकालत की थी। हालांकि अमेरिकी पाकिस्तानियों को संबोधित करने के दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने मुनीर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तानाशाह और कातिल बताया।

प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तानियों के कातिल’ और ‘इस्लामाबाद के कातिल’ जैसे नारे लगाए।

पाकिस्तान ने ईरान के साथ खड़े होने की बात कही

पाकिस्तान ने अमेरिका के ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमले की निंदा की है। PM शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान से फोन पर बात की।

प्रधानमंत्री ने ईरान के लोगों और सरकार के साथ होने की बात कही और हमलों में हुए जानमाल के नुकसान पर अफसोस जताया। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया।

प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है। उन्होंने तनाव कम करने के लिए तत्काल बातचीत की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है। पाकिस्तानी PMO के अनुसार, राष्ट्रपति पजशकियान ने पाकिस्तान के समर्थन की सराहना की और एकजुटता के लिए पाकिस्तानी जनता व सरकार का आभार जताया।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी ईरान-इजराइल के बढ़ते तनाव पर चिंता जताई। रविवार को एक बयान में उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने और शांति, बातचीत व कूटनीति का रास्ता अपनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024