Headlines

एयर होस्टेस नगंतोई शर्मा का मणिपुर में अंतिम संस्कार हुआ:अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाई थी; बेटी का शव देख परिवार बेसुध

एयर होस्टेस नगंतोई शर्मा का मणिपुर में अंतिम संस्कार हुआ:अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाई थी; बेटी का शव देख परिवार बेसुध

इम्फाल47 मिनट पहले
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। प्लेन के सभी 10 क्रू मेंबर मारे गए थे।

अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया की लंदन जा रही AI171 फ्लाइट क्रैश हुई थी। घटना में मणिपुर की 2 युवतियों कोंगब्राइलाटपम नगंतोई शर्मा (20) और लामनुनथेम सिंगसन (26) का भी निधन हुआ था।

दोनों केबिन क्रू में शामिल थीं। लामनुनथेम सिंगसन का अंतिम संस्कार 19 जून को हुआ था। रविवार दोपहर कोंगब्राइलाटपम नगंतोई शर्मा का पार्थिव शरीर इम्फाल के बीर टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया।

यहां एयरपोर्ट स्टाफ ने नगंतोई को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नगंतोई का शव खुले ट्रक में रखकर थौबल लाया गया, यहां उनका परिवार रहता है।

एयरपोर्ट से थौबल लाने के दौरान हजारों लोग सड़क के दोनों और खड़े नजर आए। लोगों ने नगंतोई को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कई लोग भावुक भी नजर आए।

नगंतोई के पिता-बहन अहमदाबाद पहुंचे थे। वहां DNA सैंपल हुआ था। इसके बाद नगंतोई के शव की पहचान हुई थी।जैसे ही नगंतोई का शव घर पहुंचा। तो पूरा परिवार बदहवास हो गया। पिता, मां, बहनें बेसुध नजर आए।

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के बाद नगंतोई का अंतिम संस्कार किया गया।

कोंगब्राइलाटपम नगंतोई शर्मा की उम्र 20 साल थी।

नगंतोई के अंतिम संस्कार से जुड़ी 8 तस्वीरें…

कोंगब्राइलाटपम नगंतोई शर्मा को इम्फाल एयरपोर्ट पर लाया गया।
एयरपोर्ट स्टाफ ने ओपन ट्रॉली में नगंतोई के पार्थिव शरीर को रखा।
नगंतोई को एयरपोर्ट स्टाफ ने श्रद्धांजलि दी।
इम्फाल एयरपोर्ट से लेकर थौबल के रास्ते में हजारों लोगों ने नगंतोई को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने वालों में बच्चे भी शामिल रहे। जो फूल लेकर सड़क किनारे खड़े थे।
नतंगोई के पार्थिव शरीर को देखकर परिवार के लोग बहुत भावुक हुए।
नतंगोई के शव को घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
नगंतोई के पिता बेटी को श्रद्धांजलि देत वक्त बदहवास हुए।

घर की इकलौती कमाने वाली थीं लामनुनथेम सिंगसन ​​​​​​

एअर इंडिया की केबिन क्रू लामनुनथेम सिंगसन का 19 जून को अंतिम संस्कार किया गया था। वे मणिपुर के कांगपोकपी जिले की रहने वाली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगसन परिवार की एकलौती कमाने वाली थीं। सिंगसन मूल रूप से इंफाल के ओल्ड लैम्बुलाने कॉलोनी की रहने वाली थीं, लेकिन 2023 में राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनका परिवार कांगपोकपी जिले में चला गया था।

विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल का मुंबई में अंतिम संस्कार

अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले एअर इंडिया विमान के कैप्टन सुमित सभरवाल का 17 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया था। सभरवाल के पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था। सभरवाल के अलावा फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर की भी हादसे में जान गई थी। कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024