Headlines

राजस्थान में दिल्ली-गुजरात हाईवे पर पानी भरा:जोधपुर में कार बही, 3 की मौत; महाकाल मंदिर परिसर में छत से पानी का रिसाव

राजस्थान में दिल्ली-गुजरात हाईवे पर पानी भरा:जोधपुर में कार बही, 3 की मौत; महाकाल मंदिर परिसर में छत से पानी का रिसाव

नई दिल्ली2 घंटे पहले

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। इस वजह से सिरोही जिले में दिल्ली-गुजरात नेशनल हाईवे पर पानी भर गया। वहीं, जोधपुर में पुलिया पर पानी के बीच से निकल रही कार नाले में गिर गई। पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार रात से हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। गुप्त गोदावरी पहाड़ी पर पानी का बहाव तेज होने से श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है। गुना जिले के फतेहगढ़ में कोहन नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली बहने से तीन युवकों की मौत हो गई।

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पालकी हॉल से एम्बुलेंस गेट तक निर्मित टनल परिसर की छत का पीओपी रविवार सुबह 8 बजे अचानक गिर गया। कुछ दिन से टनल परिसर की छत से पानी का रिसाव हो रहा था, जिससे पीओपी छत से गिर गई।

गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाघाट में पहाड़ों से पत्थर गिरने से हाईवे बंद हो गया है।

19 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, ओडिशा में बाढ़ जैसे हालात मानसून का अब केवल दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में ही पहुंचना बाकी है। मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 19 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत आठ राज्यों में यलो अलर्ट है।

दिल्ली में शनिवार शाम जोरदार बारिश हुई। ओडिशा के बालासोर जिले में सुवर्णरेखा नदी में अचानक आई बाढ़ से 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। नदी का जलस्तर खतरे के निशान (10.36 मीटर) को पार कर गया है।

22 जून तक मानसून कहां पहुंचा, मैप से समझिए…

देशभर से मौसम की तस्वीरें…

ओडिशा के बालासोर जिले के एक गांव में सुवर्णरेखा नदी में बाढ़ आ गई है। निचला इलाका पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है।
कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुरा के पास पहाड़ से पत्थर गिरने के बाद येदकुमारी और शिरीबागिलु रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी में डूबा एक इलाका।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में योग करने के दौरान बारिश आ गई, इसके चलते लोगों को मैट के नीचे छिपना पड़ा।
केरल के तिरुवनंतपुरम में तेज हवाओं के कारण गिरे एक पेड़ को बचावकर्मियों ने काटकर हटाया।
प्रयागराज में शनिवार को भारी बारिश हुई। इससे बाजार में पानी भर गया। दुकानदारों को पानी निकालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में भारी बारिश के बाद पानी निकलने का रास्ता बनाते मजूदर।

अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम…

  • 23 जून: हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं अकेले मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, सिक्किम, बंगाल, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की चेतावनी है।
  • 24 जून: गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। सिक्किम, बंगाल, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, बंगाल, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024