Headlines

हरियाणा विधानसभा सत्र:CM बोले- विपक्ष ने नेता नहीं चुना, ऊपर से लेटर नहीं आया; हुड्‌डा का पंजाबी में जवाब- बणे ना बणे, तुहानूं की

हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। जिसमें CM नायब सैनी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर बोल रहे हैं।

इस दौरान CM ने तंज कसा कि विपक्ष का नेता नहीं बना। ऊपर से लेटर नहीं आया। यह सुनकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने पंजाबी में जवाब दिया कि बणे ना बणे, तुहानूं की (बने या न बने, आपको क्या)।

सीएम ने कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला को भी नसीहत दे डाली कि वह पिता रणदीप सुरजेवाला के पदचिन्हों पर न चलें।

इससे पहले दादरी से BJP विधायक सुनील सांगवान ने कांग्रेस की हार पर कहा कि कसूर EVM का नहीं, एक भावी मुख्यमंत्री का था। जो पूरे हरियाणा में 1 हजार थानेदार लिए घूम रहा था। पहले तो गुलाबी गैंग थी, लेकिन अबकी बार एक नई गैंग आई, किलकिमार गैंग। इस गैंग के 1 हजार लड़के पूरे हरियाणा में घूम रहे थे।

वहीं कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि भाजपा को EVM की पूजा करनी चाहिए। जिसके बाद भाजपा के कई विधायकों ने अपनी सीट से खड़े होकर इस बयान का विरोध किया।

इस पर CM नायब सैनी ने कहा कि सदन में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विषय नहीं उठाए जाएं, यह मेरा सदन से आग्रह है। इस पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि यदि कोई सदस्य इस पर बोलना चाहता है तो नियमों के मुताबिक उसे लिखित रूप में सदन में यह देना होगा।

कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने भाजपा सरकार बनने पर कहा कि ये तो समय का फेर है, बिल्ली के भाग्य से छींका टूट गया।

ये सत्र 3 दिवसीय है। सत्र का आखिरी दिन 18 नवंबर को होगा। 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्‌टी होने के चलते सदन नहीं चलेगा। 18 नवंबर को भी सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024