प्रयागराज में चंद्रशेखर नजरबंद, 5 हजार समर्थकों ने किया बवाल:15 गाड़ियां तोड़ीं, सड़क पर पलटाईं; ईंट-पत्थर फेंके, महिलाएं-बच्चे घायल
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे। फिर वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए।
वहीं, हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर के 5000 समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। पुलिस की 8 और बसों समेत 7 प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
भडेवरा बाजार में पुलिस और आम नागरिकों पर ईंट-पत्थर बरसाए। इससे मची भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चों समेत 15 लोग जख्मी हो गए। कई दुकानों पर पथराव कर शीशे तोड़े गए। दुकानदारों ने कहा कि सवर्ण समाज की दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, करछना, घूरपुर, कौंधियारा, कीडगंज, बारा, मुट्ठीगंज थाने की फोर्स करछना पहुंची। हालात काबू करने के लिए पीएसी और आरएएफ को भी मौके पर बुलाया गया। भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब 5 घंटे चले बवाल को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू किया।
रात करीब 8 बजे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रयागराज से वाराणसी भेजा गया। वाराणसी एयरपोर्ट से 30 जून की सुबह 9 बजे चंद्रशेखर फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे।
उधर, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के हेल्पलाइन नंबर के वॉट्सऐप पर सांसद चंद्रशेखर आजाद को 10 दिन में मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले का नंबर- 7524989974 है। पार्टी ने धमकी देने वाले की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
4 तस्वीरें देखिए…
बवाल के बारे में जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए …