Headlines

हिमाचल में 5 जगह बादल फटने से नदी-नालों में बाढ़:मरने वालों की संख्या 5 हुई, 7 से ज्यादा लापता; अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात

मानसून Live

हिमाचल में 5 जगह बादल फटने से नदी-नालों में बाढ़:मरने वालों की संख्या 5 हुई, 7 से ज्यादा लापता; अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ7 मिनट पहले

देश में एमपी, राजस्थान और गुजरात समेत सभी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल में हुआ है। कुल्लू जिले में एक दिन पहले 5 जगह- जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गढ़सा) घाटी, स्त्रो गैलरी (मनाली), होरनगढ़ (बंजार), कांगड़ा और धर्मशाला के खनियारा में बादल फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 से ज्यादा लापता हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान सैंज में जीवा नाला के नजदीक NHPC के प्रोजेक्ट साइट पर हुआ। यहां गुरुवार दोपहर तक 4 और लोगों के शव बरामद हुए। बताया जा रहा है 15 से 20 लोग बह गए हैं, लेकिन इनकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

उधर, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और नवसारी जिलों में तेज बारिश हो रही है। अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूर्वी क्षेत्र के मणिनगर, वटवा, सिटीएम, हाटकेश्वर, निकोल ओधव और विराट नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है।

मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर में बारिश के बाद अंधेरा छा गया। जबलपुर-विदिशा में घरों में पानी घुस गया। राजस्थान के अलवर में बांध पर सेल्फी ले रहे युवक की डूबने से मौत हो गई। जयपुर, सीकर-नागौर समेत 6 जिलों में तेज बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024