Headlines

अवध असम एक्सप्रेस ने रेलवे ट्रॉली को उड़ाया,1 की मौत:कटिहार में हादसा, 3 कर्मचारियों की हालत गंभीर; ट्रैक पर काम रही थी टीम

अवध असम एक्सप्रेस ने रेलवे ट्रॉली को उड़ाया,1 की मौत:कटिहार में हादसा, 3 कर्मचारियों की हालत गंभीर; ट्रैक पर काम रही थी टीम

कटिहार3 घंटे पहले

कटिहार में शुक्रवार को अवध असम एक्सप्रेस (15910) ट्रेन ने रेलवे ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली पर काम कर रहे एक ट्रॉलीमैन की मौत हो गई है।

इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सोनपुर रेल डिवीजन की है। कटिहार बरौनी रेल खंड के काढागोला और सेमापुर के बीच महारानी गांव के पास हादसा हुआ है। ट्रेन बरौनी से कटिहार डाउन लाइन पर आ रही थी।

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रॉली पर 4 कर्मचारी ट्रैक का काम देख रहे थे। तभी पीछे से अवध असम एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन ने ट्रॉली को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रेन कटिहार जंक्शन में एक घंटे से ज्यादा देर तक खड़ी रही। 3.20 में ट्रेन वहां से रवाना हुई। इसके बाद उसे रवाना कर दिया गया है। रेलवे ट्रॉली को ट्रैक से हटाया गया है।

मैप से समझिए हादसा कहां हुआ

तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई

ट्रेन में सवार महिला यात्री लाडो देवी ने बताया- ‘हम ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर कटिहार जंक्शन की ओर आ रहे थे। अचानक तेज झटका लगा और धीरे-धीरे ट्रेन रुक गई। काफी अफरा-तफरी मच गई।’

‘हम लोग जल्दी-जल्दी बोगी से बाहर आए तो पता चला कि सामने से आ रही ट्रॉली को ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारी है। 4-5 लोग उस पर सवार थे।’

‘3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। एक रेल कर्मी की मौत हो गई। घटनास्थल पर ट्रेन सवा घंटे खड़ी रही उसके बाद ट्रेन कटिहार के लिए खुली।’

हादसे के बाद की तस्वीरें देखिए…

हादसे के बाद ट्रॉली का हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंस गया।
हादसे में ट्रॉलीमैन की मौत हो गई है।
डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को मौके से रवाना किया गया।

हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है

हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रॉली के आगे का हिस्सा ट्रेन के इंजन में ही फंस गया।

हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। ट्रेन और ट्रॉली एक ट्रैक पर कैसे आ गए इसे लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

कटिहार ADRM मनोज कुमार सिंह ने बताया कि

QuoteImage

जहां हादसा हुआ है वो इलाका कटिहार रेल डिवीजन से सटा हुआ है। कटिहार से मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है।

QuoteImage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024