Headlines

यूपी में 7 फेज में 46 दिन चलेंगे चुनाव:5वें और 6वें चरण में सबसे ज्यादा 14-14 सीटों पर वोटिंग; वाराणसी में 1 जून को मतदान

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 7 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि आखिरी फेज का नामांकन 14 मई और वोटिंग 1 जून को होगी। नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे। सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग होगी। सबसे कम पहले फेज में 8 सीटों पर मतदान होंगे।

यूपी में इस बार कुल 46 दिन चुनाव होंगे। जबकि पिछली बार 2019 में 7 चरण में 38 दिन में चुनाव हुए थे। यानी, इस बार 8 दिन ज्यादा चुनाव चलेंगे। पश्चिम यूपी से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी। पहले फेज में पश्चिम की 8 सीटों पर मतदान होगा। जबकि आखिरी फेज में पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोटिंग होगी।

मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल, आगरा में तीसरे चरण में 7 मई, कानपुर में चौथे चरण में 13 मई, लखनऊ में 5वें चरण में 20 मई, प्रयागराज में 6वें चरण में 25 मई और वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024