भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बुधवार को मुकाबले का पहला दिन है और आखिरी सेशन का खेल जारी है
टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 283 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। गिल ने टेस्ट करियर में 8वीं फिफ्टी पूरी कर ली है।
नीतीश कुमार रेड्डी (1 रन) को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया। यह उनका दूसरा विकेट है। उन्होंने केएल राहुल (2 रन) को भी आउट किया। ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोएब बशीर ने जैक क्रॉली के हाथों कैच कराया। यशस्वी जायसवाल (87 रन) को बेन स्टोक्स, करुण नायर (31 रन) को ब्रायडन कार्स ने पवेलियन भेजा। बर्मिंघम टेस्ट का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा