Headlines

गुरुग्राम के PG में युवती ने सुसाइड किया:जम्मू की रहने वाली, मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थी; परिवार को बता रूम पार्टनर लापता

गुरुग्राम के PG में युवती ने सुसाइड किया:जम्मू की रहने वाली, मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थी; परिवार को बता रूम पार्टनर लापता

गुरुग्राम6 मिनट पहले
जम्मू की रहने वाली निकिता का शव गुरुग्राम में पीजी में पंखे से लटका मिला है। निकिता की फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम में मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने अपने पीजी रूम में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती दो लड़कियों के साथ पीजी में रहती थी। इन लड़कियों में से एक डॉक्टर है, जबकि दूसरी रूम पार्टनर लापता है।

लापता होने से पहले उसने सुसाइड की जानकारी युवती के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवती की लापता रूम पार्टनर की तलाश भी शुरू कर दी है।

उधर, परिवार के लोगों ने युवती की रूम पार्टनर्स पर ही वारदात में शामिल होने का शक जताया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निकिता ने अपने वॉट्सएप पर यह स्टेटस लगाया था।

यहां जानिए पूरा मामला…

जम्मू की रहने वाली, ई-कैब्स में करती थी काम मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय निकिता निवासी धनेसर, जम्मू के रूप में हुई। वह गुरुग्राम के सेक्टर 12 स्थित राय पीजी में रहती थी। निकिता 3 साल से गुरुग्राम में रह रही थी और अमेजन जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुकी थी।

वर्तमान में सोहना रोड पर सेक्टर 49 में भारत ई-कैब्स कंपनी में काम कर रही थी। तीन माह पहले ही निकिता ने इस कंपनी को जॉइन किया था।

दो लड़कियों के साथ रहती थी पीजी में पुलिस के मुताबिक, निकिता के साथ पीजी में दाे लड़कियां रहती थी। इनमें एक का नाम तमन्ना और दूसरी का नाम सिमरन था। तमन्ना डॉक्टर है और कम ही पीजी में आती थी, जबकि सिमरन नियमित रूप से वहीं रहती थी। लड़कियां रोजाना सुबह ऑफिस जाती थीं और शाम को लौट आती थीं।

जिस कंपनी में निकिता काम करती थी, उसके सामने ही दूसरी कंपनी में सिमरन भी काम करती है। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई, जो बाद में रूम मेट बन गई।

पंखे से लटकी मिली लाश, रूम पार्टनर लापता पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को निकिता के परिजनों की जम्मू से कॉल आई कि उनकी बेटी की रूम पार्टनर सिमरन ने उन्हें सूचना दी है कि निकिता ने सुसाइड कर लिया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो निकिता की डेडबॉडी छत के पंखे से लटकी हुई थी।

जिस कमरे में डेडबॉडी लटकी हुई थी, उसमें दो बेड पड़े थे। इन्हीं बेड के बीच निकिता की डेडबॉडी पंखे से बंधे कपड़े से लटक रही थी। पुलिस को मौके से उसकी रूम पार्टनर सिमरन नहीं मिली। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पंखे से लटका मिला निकिता का शव।

परिवार बोला- रूममेट से झगड़ा हुआ था परिवार वालों ने रूममेट्स युवतियों पर इस मामले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। सेक्टर 14 थाने पहुंचे परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले निकिता का एक रूममेट से झगड़ा हुआ था, जिससे तनाव बढ़ गया था। 8:30 बजे सिमरन ने निकिता के परिवार को फोन कर बताया कि उनकी बेटी पंखे से लटकी हुई है।

इसके बाद से वह लापता है। वह लापता क्यों हो गई, यह उसके वारदात में शामिल होने के शक को बढ़ाता है। उन्होंने दूसरी रूम पार्टनर तमन्ना के भी इस वारदात में शामिल होने का शक जताया है।

पीजी के उस रूम में सील करते हुए, जिसमें निकिता का शव लटका हुआ था।

पिता बोले- मैंने लाश उतारने से मना किया था शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे निकिता के पिता ने बताया कि उनके पास सिमरन का कॉल गया था। सिमरन ने बताया कि निकिता ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है और वह मर गई है। इतना सुनते ही मैंने उससे कहा कि जब तक मैं ना आ जाऊं, लड़की को पंखे से मत उतारना। इसके बाद सिमरन ने फोन काट दिया।

जब हम पीजी पहुंचे तो सिमरन वहां नहीं थी। बेटी का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि उसके पैर जमीन से टच हो रहे थे। यह सुसाइड नहीं है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024