Headlines

तेजप्रताप बोले- मेरी जान को खतरा है:​​​​​​​साजिश कर पार्टी से निकाला गया, 4-5 लोगों का पर्दाफाश करूंगा; तेजस्वी CM बने मेरा आशीर्वाद है

तेजप्रताप बोले- मेरी जान को खतरा है:​​​​​​​साजिश कर पार्टी से निकाला गया, 4-5 लोगों का पर्दाफाश करूंगा; तेजस्वी CM बने मेरा आशीर्वाद है

पटना4 घंटे पहले

बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि ‘साजिश के तहत मुझे पार्टी से निकाला गया है।’

सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा- ‘लोगों ने मेरी निजी जिंदगी को लेकर उंगली उठाई, जिसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर लोग ज्यादा हम पर दबाव डालेंगे, तो हम कोर्ट का सहारा लेंगे।’

मैं डरने वाला नहीं हूं, मुकाबला करूंगा

RJD और यादव परिवार से निकाले जाने पर तेजप्रताप यादव ने कहा- ‘मैं डरने वालों में से नहीं हूं। मैं मुकाबला करूंगा। मैं उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करूंगा, जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है।’

‘मैं कभी भी भटकूंगा नहीं। इसलिए हमें संगठन से, पार्टी से, परिवार से हर तरह से बेदखल कर दिया गया। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा, मैंने हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान किया है।’

‘एक बड़ा भाई छोटे को आशीर्वाद ही दे सकता है। तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें। आगे बढ़ने के लिए मेरा पूरा समर्थन और आशीर्वाद रहेगा। ये चुनावी साल है, तेजस्वी 2025 में मुख्यमंत्री बन जाएंगे। छोटे भाई को मेरा आशीर्वाद वो हमें हमेशा बड़े भाई के रूप में देखें।’

मेरे साथ अन्याय हुआ है, आवाज उठाऊंगा

‘मैं आपको और बिहार की जनता को ये बताना चाहता हूं कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। ये कौन कर रहा है इसे सस्पेंस में छोड़ दीजिए।’

‘चाहे सोशल मीडिया के माध्यम से हो, चाहे अखबार के माध्यम से हो या मंच के माध्यम से हो, सबने देखा है कि मेरे साथ कैसे अन्याय हुआ है। मैं इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाऊंगा।’

मेरी निजी जिंदगी में झांकने का किसी को हक नहीं

तेजप्रताप ने आगे कहा- ‘जो भी परिस्थिति उत्पन्न हुई हैं, इसमें कोई मेरा साथ देने वाला नहीं है। दुख की घड़ी में कोई आपका साथ नहीं देता है। ये सत्य है।’

जिस तरह से तस्वीरें वायरल हुईं, शादी की या बाकी सारी तस्वीरें जो वायरल हुईं, क्या ये सच है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- ‘देखिए, वो हमारी निजी जिंदगी है। उसमें किसी को दखल देने का हक नहीं है। किसी के पास तस्वीर नहीं है। जिसको ज्यादा दिक्कत होगी, वो हमसे पूछेगा।’

4 दिन पहले चेतावनी भरे लहजे में कहा था- जनता मेरा फैसला करेगी

RJD से निकालने के 24 दिन बाद पहली बार तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात रखी थी। गुरुवार को RJD की राज्य परिषद की मीटिंग के बाद तेजप्रताप ने अपने X पर लिखा कि- ‘मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा।’

‘झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।’

लड़की के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने 26 मई को तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। आज पटना के ज्ञान भवन में RJD की राज्य परिषद की मीटिंग में भी उन्हें नहीं बुलाया गया।

तेजप्रताप ने गुरुवार को RJD की बैठक खत्म होने के बाद ये पोस्ट किया है।

लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को किया अलग

26 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी।

लालू ने X पर लिखा-

QuoteImage

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

QuoteImage

QuoteImage

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

QuoteImage

QuoteImage

अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं।

QuoteImage

QuoteImage

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

QuoteImage

अब तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिसपर लालू परिवार में घमासान मच गया

वायरल पोस्ट पर तेजप्रताप ने कहा था- अकाउंट हैक कर लिया गया

तेजप्रताप की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’

कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है।

हालांकि उनके इस दावे के बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।

7 फोटो वायरल, दावा- तेजप्रताप ने शादी की, लालू के बेटे बोले- फोटो एडिटेड

तेजप्रताप यादव की यह फोटो वायरल है। लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है। वह पटना की रहने वाली है।
सेल्फी लेते दोनों की यह फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ठंड के दिनों की फोटो है।
तेजप्रताप और अनुष्का की यह फोटो भी काफी वायरल है।
तेजप्रताप की इस फोटो से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। कुछ यूजर्स का दावा है कि फोटो करवा चौथ मनाने के दौरान की है। दैनिक भास्कर ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता।
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की यह फोटो वायरल है। अनुष्का माथे पर सुहाग की निशानी सिंदूर लगाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर अनुष्का की यह फोटो वायरल है। हाथ में मेहंदी और सिर पर राजद की टोपी पहनी दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024