Headlines

सोनम के काले बैग की फोरेंसिक जांच होगी:सिम समेत दूसरे सबूत जलाने की आशंका; कॉन्ट्रैक्टर-गार्ड को आज शिलॉन्ग ले जा सकती है एसआईटी

सोनम के काले बैग की फोरेंसिक जांच होगी:सिम समेत दूसरे सबूत जलाने की आशंका; कॉन्ट्रैक्टर-गार्ड को आज शिलॉन्ग ले जा सकती है एसआईटी

इंदौर2 घंटे पहले
रविवार को शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी उस जगह पहुंचे, जहां काला बैग जलाया गया था।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस अब उस जले हुए बैग से सुराग तलाशेगी, जो सोनम शिलॉन्ग से इंदौर लेकर आई थी। इस जले हुए बैग से जो सामान जब्त हुआ है, उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि बैग के साथ-साथ और क्या-क्या जलाया गया है।

राजा की हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में रुकी थी, उसी में उसने काले रंग का यह बैग भी छोड़ा था। शिलॉन्ग पुलिस इस बैग को तलाश रही थी। 20-21 जून को शिलॉन्ग पुलिस ने फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इस बैग के बारे में जानकारी मिली।

इसके बाद टीम ने उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलबीर अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया। 22 जून की रात शिलॉन्ग पुलिस ने शिलोम और बलवीर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेजा है।

मेघालय पुलिस आज इन आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग रवाना हो सकती है। हालांकि, उन्हें कैसे ले जाया जाएगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

इसी बिल्डिंग के फ्लैट में सोनम 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर और गार्ड को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में भेजा गया है।

भोपाल भागने की तैयारी में था जेम्स इंदौर क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब टीम को काले बैग के बारे में पता चला तो शिलोम जेम्स को बुलवाया, लेकिन वह नहीं आया। वह मोबाइल बंद करके इंदौर से भोपाल भागने की तैयारी में था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसको धर दबोचा।

वहीं, बलबीर अहिरवार को पुलिस ने अशोकनगर से पकड़ा। वह मक्का की बुआई के लिए गांव आया था। रविवार सुबह करीब 7 बजे शिलॉन्ग पुलिस अशोकनगर पहुंची और शाढ़ौरा पुलिस की मदद से बलवीर को अपने साथ इंदौर लेकर आई।

शिलोम और बलवीर पर सबूत छिपाने में मदद करने का आरोप है।

शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम शिलोम को कोर्ट लेकर पहुंची थी।

सिम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य सामान जलाने की आशंका रविवार को शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी और इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी, एफएसएल टीम के साथ शिलोम जेम्स को लेकर हरे कृष्णा विहार कॉलोनी पहुंचे, जहां उसने खाली प्लॉट में बैग जलाया था।

जेम्स ने 10 जून को बैग जलाने की बात कही है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस को बैग के साथ सिम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत अन्य सामान जलाने की आशंका है। 10 जून को ही मेघालय पुलिस इंदौर से पकड़े गए आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग रवाना हुई थी।

बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार (30) बिल्डिंग में चौकीदारी का काम कर रहा था।

जब्त अवशेषों की FSL जांच कराएगी शिलॉन्ग पुलिस क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि टीम ने जले हुए बैग समेत जो भी चीजें जब्त की हैं, उनकी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में जांच कराई जाएगी। इस जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैग के साथ क्या-क्या जलाया गया है। साथ ही यह जानकारी भी मिलेगी कि बैग को कितने समय पहले जलाया गया था?

शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारी शनिवार को रीगल स्थित क्राइम ब्रांच डीसीपी ऑफिस भी पहुंचे थे।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक 7 आरोपी अरेस्ट राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह समेत पांच आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीन आरोपी इंदौर, एक बीना जबकि सोनम गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने शिलोम जेम्स और बलवीर सिंह को पकड़ा है। इस मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

शिलोम जेम्स बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है। ब्रोक्रेज पर फ्लैट देने का काम करता है। उसने बताया था कि यह फ्लैट विशाल चौहान ने अपने नाम से किराए पर लिया था। इसके लिए 30 मई को तीन महीने का किराया 51 हजार रुपए एडवांस दिया था। वहीं, बलबीर अहिरवार चौकीदारी और कारपेंटर का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024