Headlines

58 साल के DM का शीर्षासन देख लोग चौंके:जयंत चौधरी बोले- अच्छा योग करने वालों को टिकट दूंगा

58 साल के DM का शीर्षासन देख लोग चौंके:जयंत चौधरी बोले- अच्छा योग करने वालों को टिकट दूंगा

उत्तर प्रदेशकुछ ही क्षण पहले

यूपी में 11वें योग दिवस पर सीएम योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योग किया। उन्होंने 8 तरह के आसन किए। कहा- धर्म का कोई भी कार्य स्वस्थ शरीर के बिना संभव नहीं है। मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने 10 तरह के आसन किए। उन्होंने कहा- मैं हमेशा योग करती हूं। योग करके दूसरों को प्रेरित करने की कोशिश कर रही हूं। योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

इधर, मेरठ में योग करने के बाद केंद्रीय मंत्री और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा-

QuoteImage

इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा, जो योग ठीक से करेंगे। टिकट मांगते-मांगते अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है। अल्टीमेट परीक्षा यही है कि अच्छे लोगों का चयन किया जाए। अच्छे वही हैं, जिनका स्वास्थ्य और विचार दोनों अच्छे हों। योग करेंगे तो स्वाभाविक रूप से अच्छे रहेंगे।

QuoteImage

जयंत चौधरी ने ये भी कहा- मैं संसद में एक प्राइवेट बिल लेकर आया था कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 साल की जो शर्त है, उसे खत्म किया जाए। जब आप मतदान कर सकते हैं, शादी कर सकते हैं, बच्चे पैदा कर सकते हैं। अधिकारी बन सकते हैं, तो एमपी और एमएलए क्यों नहीं बन सकते?

वहीं, जौनपुर में 58 साल के डीएम दिनेश चंद्र ने शीर्षासन करके सबको चौंका दिया। करीब 55 सेकंड तक उन्होंने शीर्षासन किया। इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी शामिल हुए।

4 तस्वीरें देखिए-

वृक्षासन करते सीएम योगी। उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में 8 तरह के आसन किए।
मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने प्राणायाम किया।
मेरठ के सरधना में रालोद प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि जो अच्छा योग करेगा उसे टिकट देंगे। जयंत चौधरी की उम्र 46 साल है।
ये तस्वीर जौनपुर डीएम दिनेश चंद्र की है। 58 साल की उम्र में उनका शीर्षासन देखकर लोग चौंक गए। खूब तालियां बजाई और वीडियो बनाए।

इधर, सहारनपुर में पीएम मोदी के लाइव संबोधन से पहले ही सभी अधिकारी और नेता अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर रवाना हो गए। रास्ते में उन्हें प्रधानमंत्री का संबोधन की बात पता चली तो आधे अधिकारी लौट आए और दोबारा बैठकर लाइव भाषण सुना।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गाजियाबाद में और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योग किया।

यूपी में योग दिवस के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024