अहमदाबाद हादसा-DGCA ने एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाया:10 दिन में रिपोर्ट मांगी; प्लेन हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA ने शनिवार को एअर इंडिया को 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया है। इनमें डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट समेत तीन अफसर शामिल हैं। DGCA ने पायलट की क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े रोल और जिम्मेदारियों से रिलीज करने को कहा है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक आदेश में एअर इंडिया को तुरंत एक्शन शुरू करने को कहा है।
यह फैसला अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद लिया गया। दरअसल लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी।
इसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री की जान बच गई थी। वहीं, इस घटना में कुल 270 लोग मारे गए थे।