Headlines

पीएम ने तिरंगा दिखाकर चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया:कहा- पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया, हमने उस पर कयामत बरसा दी

पीएम ने तिरंगा दिखाकर चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया:कहा- पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया, हमने उस पर कयामत बरसा दी

श्रीनगर2 मिनट पहले
पीएम मोदी सुबह 11 बजे चिनाब नदी पर बने आर्च ब्रिज को देखने पहुंचे। इसके बाद इनॉगरेशन किया।

पीएम मोदी पहलगाम हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। उन्होंने यहां के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। इसके बाद अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने कटरा में 42 मिनट का भाषण दिया। इसमें आतंकवाद, पाकिस्तान और टूरिज्म का जिक्र किया। पीएम ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस का देश, मानवता का विरोधी, मेलजोल का विरोधी है। वह ऐसा देश है जो गरीब की रोजी-रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसी का उदाहरण है। पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। हमने 6 मई को उस पर कयामत बरसा दी।’

पीएम की 3 बड़ी बातें, कहा- पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा, हार याद करेगा

  • पहलगाम हमला: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों के हमले का मकसद कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था, इसलिए टूरिस्ट पर हमला किया। वो टूरिज्म जो लगातार बढ़ रहा था, यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे, जिसने जम्मू-कश्मीर के लोगों के घर चलते हैं, पाकिस्तान ने उन्हें निशाना बनाया। पाकिस्तान की साजिश इन सबको तबाह करने की थी।
  • विपक्ष पर निशाना: सरकार के अनेक प्रयासों से 11 साल में 25 करो़ड से ज्यादा गरीबों ने गरीबी को परास्त कर इससे बाहर निकल गए। अब वे मध्यम वर्ग का हिस्सा हैं। जो लोग अपने आप को समाज व्यवस्था के एक्सपर्ट मानते हैं, जो लोग अगड़े-पिछड़े की राजनीति में डूबे रहते हैं, जो दलितों के नाम पर रोटियां सेकते हैं, जो योजनाएं मैंने बताईं है, वे कौन लोग हैं, जिन्हें सुविधाएं मिलीं? ये मेरे दलित, आदिवासी, पिछड़े, झुग्गियों में रहने वाले भाई-बहन है। केंद्र का प्रयास है कि गरीबों-मध्यम वर्ग को ज्यादा से ज्यादा ताकत दें।
  • एनडीए सरकार के 11 साल: केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार को अब 11 साल हो रहे हैं। ये 11 साल गरीब कल्याण के नाम समर्पित रहे हैं। 4 करोड़ गरीबों के घर का सपना सच हुआ। उज्ज्वला योजना से धुएं का अंत हुआ, बहन-बेटियों की सेहत की रक्षा हुई। आयुष्मान योजना से 5 लाख तक इलाज मुफ्त मिला है। जन-धन योजना से पहली बार 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों का खाता खुला। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालयों ने खुले में शौच से मुक्ति दिलाई। जल जीवन मिशन से 12 करोड़ घरों में पानी पहुंचने लगा है।
पीएम चिनाब आर्च ब्रिज पर एक घंटा रहे। अफसरों से जानकारी ली।

वंदे भारत ट्रेन कल से शुरू होगी

नॉर्दर्न रेलवे 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस शुरू कर देगी। IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की जा सकेगी। हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी।

नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं। चेयरकार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए है। अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में होगा।

10 घंटे का सफर करीब 3 घंटे में पूरा होगा आजादी के 77 साल बाद भी कश्मीर बर्फबारी के सीजन में देश के दूसरे हिस्सों से कट जाता है। नेशनल हाईवे-44 बंद होने से घाटी जाने का बंद हो जाता है। इसके अलावा भी सड़क के रास्ते जम्मू से कश्मीर जाने में 8 से 10 घंटे का समय लग जाता था। ट्रेन शुरू होने से यह सफर करीब तीन घंटे में पूरा हो जाएगा।

चिनाब आर्च ब्रिज खास क्यों है, रेलवे मंत्रालय के इस वीडियो से समझिए

चिनाब आर्च ब्रिज, केबल स्टे अंजी पुल के अलावा कश्मीर की पहली ट्रेन से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024