भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जानकारी दी कि मई 2023 में 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद से 98% नोट लौटाए जा चुके हैं। 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपए की कुल कीमत के 2000 रुपए के नोट चलन में थे, जो अब घटकर 7,117 करोड़ रुपए रह गई है।
19 मई 2023 को RBI ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का अचानक फैसला किया। RBI ने कहा कि 2000 रुपए के नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं और इन्हें RBI के 19 कार्यालयों में जाकर बदला जा सकता है या बैंक खाते में जमा कराने के लिए डाक के जरिए भेजा जा सकता है।